इस समय online payment इतना आसान हो गया है की हमारे देश में नहीं बल्कि हर जगह लोग ज्यादातर यूपीआई एप्स के इस्तेमाल से पैसा भेजते हैं। इस समय हर जगह लोग upi के द्वारा है अपना भुगतान कर रहे हैं इस एप्स से लोगों को खरीदी करने और लेन-देन में काफी सुविधा भी होती है।इस समय हर बैंक में भी upi की सुविधा उपलब्ध है। तो आइए आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की UPI full form, Upi Kya Hota Hai, upi pin kya hota hai, upi ID kaise banaye, upi pin kaise banaye, Bheem upi kya hota hai, apna upi number kaise pata Karen आदि इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको विस्तार से बताएंगे।

Upi number kya hota hai, यूपीआई नंबर क्या होता है ?
Upi के आने के बाद हम सभी के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना आसान हो गया है जिससे हम बड़ी आसानी से ऑनलाइन पेमेंट किसी से भी कर सकते हैं। इस समय आप जहां भी जाते होंगे आपने देखा होगा कि हर जगह यूपीआई एप्स के द्वारा ही पेमेंट किया जा रहा है ।
NPCI के द्वारा बनाया गया UPI एक real time payment system है। इसके द्वारा हम आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। Upi pin के द्वारा हम किसी भी upi apps में यूपीआई पिन डालकर एक क्लिक में ट्रांजैक्शन पूरा कर लेते हैं।
आपको अपना बैंक खाता जोड़ते समय पहली बार एक upi pin सेट करना रहता है, अगर बैंक खाते के लिए आपके पास पहले से ही कोई upi pin है तो आप उस पिन को भी Google pay के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। और कोई नया पेमेंट करते समय या नया खाता जोड़ते समय जो डाला जाता है वही upi number होता है।
Upi pin kya hota hai ?
‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर’ यूपीआई पिन का फुल फॉर्म होता है। यूपीआई पिन एक 4 से 6 अंक की संख्या होती है जिसे यूजर्स अपने इच्छा अनुसार निर्धारित करता है।
यह पिन आपको रजिस्टर्ड या यूपीआई के लिए अप्लाई करने के बाद आपको सेट करना रहता है यह अनिवार्य है, यह पिन किसी को बताया नहीं जाता जिससे आप धोखाधड़ी से बचे रहें और सुविधा से पैसों का लेनदेन कर सके। यह हमारे लिए बहुत ही सुविधाजनक है यूपीआई पिन के द्वारा पेमेंट करते समय हमें अकाउंट नंबर आईएफएससी कोड नहीं दर्ज करना पड़ता है बल्कि यूपीआई पिन डालकर आसानी से पैसों का लेनदेन करते हैं।
Upi ID kaise banaye ?
यूपीआई आईडी बनाना बहुत ही आसान है जो इस प्रकार है-
- यूपीआई आईडी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूपीआई पेमेंट एप्स इंस्टॉल करना होगा और अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा।
- इसके बाद आप अपने अनुसार अपना बैंक अकाउंट सेलेक्ट करें उसके बाद आपका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट sms के जरिए वेरीफाई किया जाएगा.
- इसके बाद आपका एक यूपीआई आईडी बन जाएगा आप इसको अपनी इच्छा अनुसार चेंज भी कर सकते हैं।
इस प्रकार किसी भी ऐप में अपना यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
Upi pin kaise banaye ?
यूपीआई पिन के बारे में आप जान ही गए होंगे कि यूपीआई पिन क्या है? आइए जानते हैं यूपीआई पिन बनाते कैसे हैं?
सबसे पहले यूपीआई पिन बनाते समय बाद ध्यान देना चाहिए कि अपने द्वारा चुने गए किसी भी यूपीआई पिन में सफलतापूर्वक अपना बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए कुछ चीजें आपके पास होना अनिवार्य है जो इस प्रकार हैं-
- बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर
- अकाउंट नंबर
- एटीएम कार्ड
- अगर आपके पास यह सारी चीजें मौजूद है तो आप किसी भी यूपीआई एप्स में अपना यूपीआई पिन बना सकते हैं। बैंक अकाउंट में यूपीआई पिन सेट करने के बाद आप दूसरे यूपीआई एप में भी यह पिन डाल सकते हैं या सेट कर सकते हैं।
- यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एक यूपीआई एप्स Google pay, phone pe, Bheem upi इंस्टॉल करना होगा ।
- कोई भी यूपीआई एप अपने फोन के गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें और इंस्टॉल करने के बाद फोन की permission ऐप में मांगने पर allow करें।
- इसके बाद आपको अपना ईमेल आईडी, फोन नंबर डालना होगा और login के लिए यूपीआई एप में आपको एक पासवर्ड रखने के लिए कहा जा सकता है।
- Bank account अपने यूपीआई एप्स में जोड़ना रहता है ऑप्शन में जाकर आप कोई भी बैंक सिलेक्ट कर सकते हैं।
- इसके बाद आपके फोन पर एक मैसेज आएगा और आपको अपने बैंक अकाउंट जानकारी दिखाई देने लगेगी तब आपको आगे प्रोसेस पर क्लिक करके बैंक अकाउंट कंफर्म करना होगा।
- सेट यूपीआई पिन पर इसके बाद क्लिक करना होगा और साथ ही डेबिट कार्ड की जानकारी भी आपको डालना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा ओटीपी डालने के साथ-साथ आपको 4 से 6 अंकों का एक यूपीआई पिन डालना होगा जो आपको पसंद होगा।
- इसके बाद continue पर क्लिक करके आप यूपीआई पिन सेट कर लेंगे और आपका एक क्यूआर कोड भी बन जाएगा।
Bhim upi kya hai ?
30 दिसंबर 2016 को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम यूपीआई का शुरुआत किया था इस ऐप का पूरा नाम “पैसे के लिए भारत इंटरफ़ेस” (“Bharat Interface For Money”) है। इस एप के द्वारा आप घर बैठे कहीं भी किसी भी समय में पैसों का लेनदेन आसानी से कर सकते हैं। यह तेज सेवा भुगतान कराने वाला यूपीआई एप्स माना जाता है।
NPCI के द्वारा भीम यूपीआई को विकसित किया गया है जो आपकी एकल पहचान या मोबाइल नंबर के द्वारा वास्तविक समय निधि हस्तांतरण की अनुमति देता है।
आपके बैंक अकाउंट से भीम यूपीआई सीधा जुड़ा होता है जिससे आपका कोई भी लेनदेन आपके खाते में डेबिड दिया क्रेडिट हो जाता है।
मेरा upi pin क्या है, kaise pata Karen?
अगर हम अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो उसे कैसे पता करें ? क्योंकि बिना यूपीआई पिन के हम कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं कर सकते तो आइए आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देते हैं।
किसी को भी पैसा भेजते समय हम अपना एक सुरक्षित दिन डालते हैं इसी को यूपीआई पिन कहते हैं अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो आप जो भी मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल करते हैं उसमें चेंज या रिसेट का ऑप्शन जरूर दिया रहेगा उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना एक नया पिन बना सकते हैं।
Upi pin भूल गए तो kaise pata Karen ?
अक्सर कई लोगों के साथ ऐसा हो सकता है कि वह अपना यूपीआई पिन भूल गए हो या किसने किसी के मन में यह सवाल उठेगा कि अगर हम अपना यूपीआई पिन भूल गए तो क्या करेंगे तो ऐसे में हम आपको यूपीआई पिन रिसेट करना बताएंगे जिससे आपको कोई परेशानी नहीं होगी। और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो नया यूपीआई पिन बनाने के लिए आपको ना तो बैंक जाना पड़ेगा और ना ही एटीएम आप घर बैठे अपना नया यूपीआई पिन खुद बना सकते हैं तो आइए आपको हम नया यूपीआई बनाने के लिए कुछ जानकारी बताते हैं।
बैंक खाता से रजिस्टर नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आता है जिसके आधार पर या यह पासवर्ड डालने पर हि आपका पिन रिसेट होगा। पिन रिसेट करने के लिए डेबिट कार्ड पर लिखी जानकारियां की जरूरत पड़ती है। यह बात आप हमेशा ध्यान रखें की आपका यूपीआई पिन आपके बैंक अकाउंट से लिंक होता है
यूपीआई पिन भूलने के बाद जैसे आप नया पिन सेट कर लेते हैं उसी प्रकार यूपीआई पिन सेट करने का तरीका ऐप में भी वही होता है इसमें भी आपको अपने डेबिट कार्ड की डिटेल बतानी पड़ती है और साथ ही आपके नंबर पर आए ओटीपी को भरकर नई यूपीआई पिन डालकर सेट करना होता है।
नया पिन सेट करते हुए आपको डेबिट कार्ड के लास्ट का छह अंक और एक्सपायरी डेट बताना रहता है।
Upi pin kaise banaye in phone pe
यूपीआई पिन के बारे में आप सभी को जानकारी हो गई होगी अब हम आपको बताएंगे कि आप फोन पर में यूपीआई पिन कैसे बनाएंगे तो आइए जानते हैं –
- अगर आप अपने फोन पर में यूपीआई पिन बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से फोन पर ऐप इंस्टॉल करके अपना फोन पे अकाउंट बना ले।
- फोन पर में अकाउंट बनाने के बाद आप उसमें अपना नंबर ऐड करें उसके बाद आपको कुछ permission allow करने के लिए आएगा।
- उसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी वेरीफिकेशन के बाद अपना बैंक अकाउंट फोन पे से लिंक करना होगा इसके बाद आपका फोन पर अकाउंट बन जाएगा।
- Add back account option पर क्लिक करके आप कोई भी बैंक अकाउंट सिलेक्ट कर सकते हैं जो भी आप अपने फोन पर अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं।
- आपका नंबर वेरीफाई होने के बाद आपको एक यूपीआई पिन सेट करना होगा जो आप अपनी इच्छा के अनुसार डालेंगे।
- यूपीआई पिन सेट करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड का डिटेल्स डालना होगा एक्सपायरी डेट और लास्ट का 6 अंक डालना रहता है।
- उसके बाद जो नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा उस पर ओटीपी जाएगा उस ओटीपी को डालकर आप अपना यूपीआई पिन सेट यूपीआई पिन ऑप्शन मे डालें।
- एटीएम पिन की तरह आपको यूपीआई पिन भी बनाना रहता है 4 से 6 अंकों तक का यूपीआई पिन बनाना होगा।
- यूपीआई पिन बनने के बाद फोन पर यूपीआई आईडी आपका बन जाता है जिससे आप आसानी से घर बैठे कहीं भी अपना पैसों का लेनदेन कर सकते हैं।