एयरटेल पेमेंट बैंक के बारे में इस समय हर किसी के पास जानकारी होगी या हर किसी ने इसके बारे में सुना होगा क्योंकि इस समय हर दुकान दुकान पर एयरटेल पेमेंट की सुविधा उपलब्ध है,अगर आपको एयरटेल पेमेंट के बारे में नहीं पता है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे की Airtel Tez Portal क्या है? Airtel Payment Bank CSP क्या है?, Airtel Mitra Login क्या है? एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है, Airtel payment Bank के लिए अकाउंट बनाने की प्रक्रिया, Airtel payment Bank के लिए My Airtel app से अप्लाई कैसे करें ?, Airtel Payment Bank के लाभ, आदि इससे जुड़ी हर जानकारी आज हम आपको देंगे।

Airtel Tez Portal क्या है?
एयरटेल कंपनी द्वारा Airtel Tej portal शुरू किया गया है यह कई सारी सेवाएं आपको देता है जैसे – रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर, कैश विड्रोल, आदि।
अब हम इन सुविधाओं से फाइनेंस और बैंकिंग सेवा का लाभ अपने घर से बैठकर आसानी से उठा सकते हैं। इसके अलावा एयरटेल पोर्टल पर Airtel Mitra बनकर पैसा भी कमाने का मौका मिलेगा। इसका लाभ एयरटेल सिम होने पर ही आप उठा सकते हैं।
एयरटेल तेज़ पोर्टल रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। और रजिस्ट्रेशन के लिए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही नए पेज पर अपना मोबाइल नंबर, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भरना होगा के बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें जिससे आपकी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की प्रक्रिया पूरी होगी।
Airtel Tez Portal Login के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया-
Tez Portal Login के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया निम्नलिखित इस प्रकार हैं –
- सबसे पहले आपको Airtel Tez Portal की आधिकारिक वेबसाइट http://portal.airtelbank.com पर जाना होगा।
- फिर उसका होम पेज सामने खुलकर आएगा और वहां “Sign Up” के दीये ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद फॉर्म खुलेगा, वहां पूछी गई सभी जानकारी भरकर गेट ओटीपी पर क्लिक करें।
- पासवर्ड का ऑप्शन इसके बाद दिखाई देगा वहां पासवर्ड डालकर Sign Up पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होगी।
यह भी जाने :-
-
क्रिप्टोकरेंसी क्या है – CRYPTOCURRENCY KYA HAI IN HINDI
-
UPI FULL FORM | UPI KYA HOTA HAI
-
WHAT IS RD (RECURRING DEPOSIT) IN BANK IN HINDI | RD KYA HOTA HAI?
एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है ?
भारतीय टेलीकॉम द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक लॉन्च किया गया है। यह ग्राहकों को अच्छी सुविधा प्रदान करता है वर्तमान समय में सेविंग अकाउंट ओपन के साथ-साथ यह बैंक ग्राहकों को पर्सनल लोन,क्रेडिट कार्ड, फिक्स डिपॉजिट अकाउंट की भी सुविधा देता है। डिजिटल केवाईसी के माध्यम से भी आप एयरटेल पेमेंट बैंक नजदीकी एयरटेल रिटेलर से ओपन करवा सकते हैं। एयरटेल पेमेंट्स बैंक की शॉप पर आपको एयरटेल पेमेंट सेवा अब आपको हर जगह मिलेगी।
अब हम जानेंगे कि एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है? एयरटेल नामक मोबाइल सेवा प्रदान कंपनी के द्वारा बैंकिंग की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसमें बैंकिंग से संबंधित कुछ एक सुविधाएं हैं जिसके लिए हम बिना बैंक गए अपने काम करवा सकते हैं , जैसे पैसे ट्रांसफर करना इत्यादि। यह ग्राहकों की सुविधा और सेवा के लिए एयरटेल पेमेंट बैंकिंग सेवा शुरू किया गया है और इसी का नाम एयरटेल पेमेंट बैंक है। इस बैंक में भी आप अन्य बैंकों की तरह अपना कैश जमा और निकाल सकते हैं।
Airtel payment Bank में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया –
Airtel payment Bank में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बड़ी ही सरल और सुविधाजकन है। नजदीकी एयरटेल स्टोर पर पैन कार्ड और आधार कार्ड वेरीफाई करा कर 5 मिनट में एयरटेल पेमेंट बैंक को एक्टिवेट करा सकते हैं। इसके पश्चात आप एयरटेल थैंक्स ऐप से अकाउंट ओपन करवाने के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन या चालू करवाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट इकट्ठा करना होगा उसके बाद किसी नजदीकी आउटलेट या एयरटेल रिटेलर के पास जाएं और वहां जाकर अपना एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करें, बड़ी आसानी से रिटेलर आपका एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन करवा कर देगा।
Airtel payment Bank खुलवाने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स –
एयरटेल पेमेंट्स बैंक में खता खुक्वाने के लिए कुछ ज़रूरी डक्यूमेंट्स की ज़रुरत पड़ती है। एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलने के लिए कोई भी फोटो प्रमाण पत्र जो की सरकार द्वारा जारी किया गया हो या आपका आधार कार्ड , पैन कार्ड एवं केवाईसी डॉक्युमेंट्स, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र आदि इन डाक्यूमेंट्स का उपयोग करके आप आसानी से एयरटेल पेमेंट बैंक ओपन कर सकते हैं।
एयरटेल पेमेंट बैंक में आप ऑनलाइन प्रोसेस के आधार पर भी खाता खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाना नहीं पड़ेगा आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।
Airtel payment Bank में अकाउंट कैसे Open करें?
अपना सेविंग अकाउंट एयरटेल पेमेंट बैंक में खुलवाने के लिए आपको इसके बारे में कुछ आवश्यक जानकारी जान लेनी चाहिए जो इस प्रकार है –
- अपना नया खाता एयरटेल पेमेंट बैंक में खोलने के लिए सबसे पहले आप अपने नजदीकी एयरटेल स्टोर या एयरटेल ऑपरेटर पर जाएं।
- वहां सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए एग्जीक्यूटिव से कहे और खाता खोलने के सभी प्रोसेस को कंप्लीट करें।
- अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट को डिजिटल कम्पलीट कर के वेरीफाई कराएं।
- अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को सबमिट कर के मोबाइल नंबर को वेरीफाई करवाएं।
- आपका केवाईसी कंप्लीट होने के बाद वहां रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा इसके बाद आप एयरटेल थैंक्स ऐप से अपने अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel payment Bank के लिए My Airtel app से अप्लाई कैसे करें ?
My Airtel App से एयरटेल पेमेंट बैंक के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी आप इस ऐप से आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।
माय एयरटेल ऐप से एयरटेल पेमेंट बैंक अप्लाई करने के लिए निम्नलिखित जानकारी इस प्रकार हैं –
- Airtel payment Bank apply करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में my Airtel App डाउनलोड करना होगा।
- ऐप ओपन करके payment Bank section में जाने के लिए my Airtel life पर जाएं।
- इसके बाद पेमेंट बैंक के लिए आप रजिस्ट्रेशन करें और अपना 4 अंकों का पासवर्ड बना कर लॉगइन करने के लिए दोबारा पासवर्ड डालें।
- पेमेंट बैंक वाले ऑप्शन पर लॉगइन करने के बाद क्लिक करें और नेक्स्ट पेज पर आधार कार्ड नंबर डालें।
- उसके बाद पैन कार्ड, वार्षिक इनकम, व्यवसाय, डालकर दो नंबर पेज पर अपने नामिनी से जुड़ी जानकारी भरे।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज प्राप्त होगा और 5 मिनट में आपका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
Airtel Payment Bank के लाभ –
अगर आप एयरटेल पेमेंट बैंक के लाभ के बारे में जानना चाहते हैं तो एयरटेल पेमेंट बैंक से मिलने वाले सभी लाभ की जानकारी हम आपको देंगे।
एयरटेल पेमेंट बैंक के निम्नलिखित लाभ इस प्रकार है-
- ग्राहक अपना सेविंग खाता एयरटेल पेमेंट बैंक सेंटर में खोल सकते हैं इस समय हमारे देश में 5 से अधिक एयरटेल पेमेंट बैंक सेंटर है।
- बचत खाते के साथ एयरटेल यूजर्स ग्राहक को डेबिट कार्ड सर्विस की सुविधा भी दी जा रही है ।
- 100000 तक दुर्घटना बीमा एयरटेल पेमेंट बैंक के यूजर्स को फ्री में दी जा रही है ।
- 6% इंटरेस्ट जमा राशि में बचत खाता में खोले गए ग्राहक को एयरटेल पेमेंट बैंक की तरफ से जा रही है।
- प्रीपेड मोबाइल/DTH रिचार्ज और अन्य बिल जैसे: बिजली, पानी, गैस, पोस्टपेड आदि का रिचार्ज व्यक्ति पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करके कर सकते है।
- एयरटेल कस्टमर, एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिए पार्टी इंश्योरेंस भी ले सकता है।
- एयरटेल पेमेंट बैंक का उपयोग करके आप एरोप्लेन या बस, टिकट कहीं यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।
- यूपीआई से इसके जरिए आप किसी भी बैंक में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
Airtel Payment Bank CSP क्या है?
सभी रेगुलर बैंकों से अलग यह एक पेमेंट बैंक है। यह काफी अच्छी सर्विस की सुविधा कम रकम वाले कस्टमर को प्रदान करती हैं। अब पेमेंट बैंक को भी सिम कार्ड निर्माता और टेलीकॉम सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी ही संचालित करती है किसान और गरीब लोगों के लिए यह बैंक अच्छी लोन सुविधा प्रदान करता है।
यह एक फिनटेक कंपनी है यहां कम रकम का लोन लेना काफी आसान है और साथ ही यह सर्विसेज और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को प्रदान करती हैं। एयरटेल पेमेंट बैंक को ,बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत आरबीआई बैंक द्वारा 2015 में एयरटेल पेमेंट बैंक को एक भुगतान बैंक की स्थापना की मंजूरी मिली थी।
बाद में इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी भागीदारी की थी। दूसरे पेमेंट बैंकों की तरह इसमें भी बिलकुल एक जैसा है।
Airtel Payment Bank CSP के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
एयरटेल पेमेंट बैंक सीएसपी एक प्रकार का छोटा बैंक है यहां पर 500 से 10000 तक की रकम निकासी कर सकते हैं और यहां अपने अकाउंट बैलेंस की सभी जानकारी आप आसानी से पा सकते हैं। सीएसपी बैंकिंग सुविधा शुरू करने का मुख्य कारण यह है कि आज भी ऐसे बहुत सारे स्थान है जहां पर बैंकिंग की सुविधा नहीं है ऐसे कई सारे गांव और स्थान है जहां बैंकिंग सुविधा नहीं है।
इसके लिए आरबीआई द्वारा यह सीएसपी बैंकिंग सुविधा शुरू की गई है जिससे हर जगह यह सुविधा उपलब्ध हुआ है और लोग अपना खाता खुलवा कर सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। कोई भी कर्मचारी इस बैंक द्वारा नियुक्त नहीं होते या कोई भी आम व्यक्ति आसानी से खोल सकता है।
Airtel payment Bank CSP के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कुछ दस्तावेजों को तैयार रखना होगा जो निम्नलिखित इस प्रकार है-
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड, बिजली बिल
- ड्राइविंग लाइसेंस
- निवास प्रमाण पत्र
Airtel payment Bank CSP के लिए अगर आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो बड़े आसानी से कर सकते हैं तो आइए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बारे में जानते हैं –
- अगर आपको एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ग्राहक सेवा केंद्र चाहिए तो सबसे पहले आपको अपने डिवाइस में एयरटेल मित्र ऐप खोलना होगा।
- उसके बाद बाएं तरफ उस ऐप में स्लाइड करना होगा और Be a Agent का विकल्प सामने आने पर उस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको अपना रिटेल मोबाइल नंबर डालना होगा और मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को डालना होगा।
- इसके बाद टर्म्स एंड कंडीशन का नया पेज सामने आएगा उसे पढ़कर उस पर क्लिक करें और उसके बाद आधार कार्ड नंबर डालें।
- अपने बायोमेट्रिक का विकल्प और फिंगरप्रिंट एंड करें और इसके बाद आपका फॉर्म सफल होगा।
- इसके बाद नया फॉर्म खुलेगा उसमें इंडिविजुअल पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- individual सेलेक्ट करके दुकान का नाम डालें और Distributor Number भरकर सबमिट करें।
- Authenticate और Verify Details पर क्लिक करें और Terms and conditions चेक करके बायोमेट्रिक वेरीफाई करें।
- इसके बाद प्रोसेस पर क्लिक करें और अकाउंट बन जाएगा फिर लॉग इन अपने हिसाब से कर सकते हैं।
Airtel Mitra Login क्या है?
Airtel retailer के लिए एयरटेल मित्र को एयरटेल ने बनाया है। एयरटेल रिटेलर इस ऐप की सहायता से सिम एक्टिवेशन, रिचार्ज,Mnp सिम एक्टिवेशन,Sim Swap, टेलीकॉम से जुड़े काम भी कर सकते है।Airtel Mitra, Airtel Payment Bank और Entertainment मित्र ऐप के अंदर यह तीनों मिलते हैं जिससे इस ऐप के अंदर मनोरंजन भी किया जा सकता है।
रिटेलर को इस ऐप से फायदा होता है। जैसे 6% कमीशन कंपनी की तरफ से मिलता है और रि ऑफर भी मिलता है। इसका इस्तेमाल हर कोई बड़ी आसानी से कर सकता है। आपने मोबाइल शॉप पर आपने कभी ना कभी रिचार्ज करवाया होगा, तो अगर आप उनसे पूछेंगे कि आप किस ऐप से मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो उनका जवाब एयरटेल मित्रा ही होगा या फिर ऑपरेटर का रिटेलर एप होगा।
Airtel Mitra Login के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
एयरटेल तेज़ पोर्टल पर अपना पंजीकरण लेने के बाद यहवेबपोर्टल पर आप बड़े आसानी से लॉगिन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –
- आधिकारिक वेबसाइट को एयरटेल तेज़ लॉगिन पोर्टल पर सबसे पहले ओपन करें।
- लॉगइन डैशबोर्ड वेब पोर्टल के होमपेज पर आपको मिलेगा इसके बाद “Sign Up” का विकल्प चुने।
- इसके बाद यूजर्स साइन अप करने का फॉर्म स्क्रीन पर सामने आएगा उसके बाद अपना मोबाइल नंबर अपने बॉक्स में भरकर “Get OTP” पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल नंबर पर आए हुए ओटीपी को दर्ज करें और सामने आए पासवर्ड विकल्प को चुने।
- “Sign Up” बटन दबाकर आप एयरटेलतेज पोर्टल पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।
एयरटेल मित्र Login के फायदे
यूजरफॉर्म एयरटेल मित्र लॉग इन करने के कई सारे फायदा यूजर्स को होते हैं केवल एक एयरटेल मित्र एप में जितनी सुविधाएं हैं इतने स्मार्ट कनेक्ट में नहीं है. इसके निम्नलिखित फायदे इस प्रकार हैं –
- Airtel Mitra एप लॉगिन करके कमीशन के साथ ग्राहक का मोबाइल रिचार्ज करके फायदा कमा सकते हैं।
- नए सिम ग्राहक को Airtel Mitra पहुंचा सकते हैं।
- नए सिम में खोए हुए सिम को Airtel Mitra वापस निकाल के दे सकते हैं।
- पुरानी सिम को Airtel Mitra नए सिम में ट्रांसफर भी कर सकती है।
- बैंक के कई सारे कार्य Airtel Mitra कर सकते हैं।
- रिचार्ज कमीशन और डीटीएच नए कनेक्शन के साथ Airtel Mitra से सकते हैं।
Conclusion. इस प्रकार आज इस जानकारी के पूर्ण लेख के माध्यम से हमने जाना की Airtel Tez Portal क्या है?, एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है, Airtel payment Bank के लिए अकाउंट बनाने की प्रक्रिया, Airtel payment Bank के लिए My Airtel app से अप्लाई कैसे करें ?, Airtel Payment Bank के लाभ, Airtel Payment Bank CSP क्या है?, Airtel Mitra Login क्या है? हमे पेरी उम्मीद है की आपको हमारा यह लेख अवश्य पसंद आया होगा।
यदि आपको इससे सम्बंधित और कोई जानकारी या सवाल पूछने की इच्छा है तो निःसंकोच निचे दिए गए कमेंट बोस में लिखे, हम शीघ्र ही उत्तर देंगे। साथ ही हम आपसे अनुरोध करते हैं की इस आर्टिकल तो अपने दोस्तों , रिश्तेदारों , colleagues और जान पहचान वालो से तथा सोशल मीडिया पर ज़रूर शेयर करें. इससे हमें ऐसी ही जानकारी भरी लेख आप तक पहुंचने की प्रेरणा मिलती है ! धन्यवाद , जय हिन्द।
यह भी जाने :-